देश के इन पांच बड़े शहरों से आता है म्यूचुअल फंड निवेश का आधा हिस्सा
मुंबई- म्यूचुअल फंड निवेश का आधा हिस्सा देश के शीर्ष पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, बंगलूरू, पुणे और कोलकाता से आता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) के लगभग 27.29 प्रतिशत के साथ मुंबई पहले स्थान पर है, जहां से 18.92 लाख करोड़ रुपये का निवेश आता है।
दिल्ली 12.25 प्रतिशत एयूएम (8.5 लाख करोड़ रुपये) के साथ दूसरे स्थान पर है। बंगलूरू 5.48 प्रतिशत एयूम (3.8 लाख करोड़ रुपये) के साथ तीसरे स्थान पर है। पुणे 3.9 फीसदी एयूएम (2.7 लाख करोड़) के साथ चौथे और 3.48 फीसदी (2.4 लाख करोड़) के साथ कोलकाता पांचवें स्थान पर है।
म्यूचुअल फंड उद्योग का कुल एयूएम दिसंबर, 2023 में 50.78 लाख करोड़ रुपये था जो नवंबर, 2024 में 34 फीसदी बढ़कर 68 लाख करोड़ रुपये के सार्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। सबसे अधिक वृद्धि इक्विटी म्यूचुअल फंड में हुई जिसका एयूएम 30.5 लाख करोड़ या कुल एयूएम का 45 प्रतिशत है।
एक दशक पहले फंड उद्योग का एयूएम केवल 1.9 लाख करोड़ रुपये था। यह अगस्त, 2023 में पहली बार 30 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) एयूएम नवंबर, 2024 में 13.54 लाख करोड़ रुपये के सार्वकालिक उच्च स्तर पहुंच गया।