एलआईसी को निवेश पर जमकर घाटा, 1.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

मुंबई- भारतीय जीवन बीमा निगम को 2025 के केवल दो महीनों में ही LIC के शेयर होल्डिंग्स की वैल्यू में 1.45 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। दिसंबर 2024 में एलआईसी के 310 शेयरों वाले पोर्टफोलियो की वैल्यू 14.9 लाख करोड़ रुपये थी जो फरवरी के अंत तक घटकर 13.4 लाख करोड़ रुपये रह गई।

एलआईसी के पोर्टफोलियो में यह नुकसान बाजार की व्यापक गिरावट को दर्शाता है। लार्जकैप कंपनियों में LIC का बड़ा निवेश है लेकिन वे भी इस गिरावट से नहीं बच पाई हैं। आईटीसी, टीसीएस और एसबीआई जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई है। एलआईसी की दूसरी सबसे बड़ी इक्विटी होल्डिंग ITC के शेयर में 18% की गिरावट आई है। इससे LIC के पोर्टफोलियो को लगभग 17,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

टीसीएस और इन्फोसिस में LIC की क्रमशः 4.75% और 10.58% हिस्सेदारी है। इससे एलआईसी को 10,509 करोड़ रुपये और 7,640 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह SBI (9.13% हिस्सेदारी) और ICICI बैंक (7.14% हिस्सेदारी) में LIC की होल्डिंग्स की वैल्यू क्रमशः 8,568 करोड़ रुपये और 3,179 करोड़ रुपये कम हुई है। जियो फाइनेंशियल के शेयरों में 30.5% की गिरावट आई है, जिससे एलआईसी को 3,546 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स और JSW Energy ने भी एलआईसी को घाटा दिया है।

LIC की 310 से अधिक कंपनियों में 1% से अधिक हिस्सेदारी है। बाजार में गिरावट का असर लगभग सभी कंपनियों पर पड़ा है। वित्तीय, IT और औद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट के कारण LIC की इक्विटी बुक को भारी नुकसान हुआ है। कम से कम 35 ऐसे शेयर हैं जिनमें LIC को इस साल 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक का नुकसान हुआ है।

मूल्य के हिसाब से LIC की सबसे बड़ी होल्डिंग्स रिलायंस इंडस्ट्रीज (₹1,03,727 करोड़), आईटीसी (₹75,780 करोड़), इन्फोसिस (₹67,055 करोड़), एचडीएफसी बैंक (₹62,814 करोड़), टीसीएस (₹59,857 करोड़), एसबीआई (₹55,597 करोड़) और लार्सन एंड टुब्रो (₹54,215 करोड़) हैं। बाजार में गिरावट के बावजूद LIC के पोर्टफोलियो में शामिल कई शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व और एसबीआई कार्ड्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *