खाद्य तेल आयात फरवरी में चार साल के निचले स्तर 8.84 लाख टन पर
मुंबई। सोया और सूरजमुखी तेल के आयात में कमी से देश का खाद्य तेल आयात फरवरी में गिरकर चार साल के निचले स्तर पर आ गया है। कुल खाद्य तेल आयात 12% घटकर 8.84 लाख टन रह गया। हालांकि, पाम तेल आयात में जनवरी में 14 वर्षों के निचले स्तर से सुधार देखा गया है।
लगातार दूसरे महीने सामान्य से कम आयात के कारण स्टॉक कम हो गया है। इससे भारत को आने वाले महीनों में खरीदारी बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। डीलरों के अनुसार, फरवरी में पाम तेल आयात जनवरी से 36 फीसदी बढ़कर 374,000 टन हो गया है। मार्च 2011 के बाद से जनवरी में इसका यह निचला स्तर है।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार, भारत ने अक्तूबर, 2024 में समाप्त होने वाले विपणन वर्ष में मासिक 750,000 टन से अधिक पाम तेल का आयात किया। फरवरी में सोया तेल का आयात 36% गिरकर 2.84 लाख टन हो गया। यह आठ महीनों में सबसे कम है। सूरजमुखी तेल का आयात 22% गिरकर 2.26 लाख टन रहा।