एक महीने में एक लाख रुपये के निवेश को इस शेयर ने कर दिया दो लाख रुपये
मुंबई- श्री रामा न्यूजप्रिंट लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ यह शेयर 34.57 रुपये पर बंद हुआ। इस कीमत के साथ यह अपने 52 हफ्ते के उच्चतम शिखर के नजदीक है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 36.40 रुपये है।
इस शेयर ने पिछले एक हफ्ते में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 19 फरवरी को यह शेयर 23.22 रुपये पर बंद हुआ था। ऐसे में इसने इस एक हफ्ते में निवेशकों को 48 फीसदी से ज्यादा फायदा दिया है। यानी एक हफ्ते में ही एक लाख रुपये की रकम को करीब डेढ़ लाख रुपये में बदल दिया।
इसने एक महीने में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। एक महीने पहले इसकी कीमत 14.68 रुपये थी। अभी यह 34.57 रुपये है। ऐसे में इसने एक महीने में ही 135 फीसदी रिटर्न दिया है। यह कंपनी भारत में रिसाइकिल पेपर आधारित राइटिंग व प्रिंटिंग पेपर और न्यूजप्रिंट की बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है।
अगर आपने एक महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते हो आज इनकी वैल्यू 2.35 लाख रुपये होते। यानी एक महीने में ही एक रुपये के निवेश पर 1.35 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। यह दोगुने से ज्यादा है।