अब आईपीओ की भी पिटाई, हाल में लिस्ट हुए सात आईपीओ में डूबी रकम
मुंबई- शेयर बाजार में जारी गिरावट का असर हाल ही में लिस्ट हुए IPO पर सबसे ज्यादा दिख रहा है। कॉनकार्ड एनवायरे, डैम कैपिटल, गोदावरी बायोरिफाइनरीज, जेएनके इंडिया, वन मोबिक्विक, स्टालिन इंडिया और यूनिकॉमर्स आदि हैं। इन सभी के शेयर एक साल के शीर्ष से अब तक 64 पर्सेंट तक टूट चुके हैं।
बाजार में आई हालिया भारी गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली, ट्रंप टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंता, और फेडरल रिजर्व (Fed) द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों का कमजोर होना – इन सभी कारणों ने बाजार पर दबाव बना दिया है।
सोमवार को कॉनकार्ड का शेयर 7% गिरकर 433 रुपये के नए लो पर पहुंच गया, जो कि इसके 52-वीक हाई 859 से 50% नीचे है। यही नहीं, यह अपने इश्यू प्राइस 701 से 38 पर्सेंट गिर चुका है। कंपनी को दिसंबर तिमाही में 8.56 करोड़ का घाटा हुआ जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹18.58 करोड़ का प्रॉफिट था।
दूसरी ओर, जेएनके इंडिया के शेयर 7% गिरकर 320.05 पर पहुंच गए। यह स्टॉक अपने 52-वीक हाई ₹895.40 से 64% गिर चुका है और अपने इश्यू प्राइस ₹415 से 23% नीचे ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मुनाफा 90.5% घटकर सिर्फ ₹2.84 करोड़ रह गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹29.9 करोड़ था। इसके साथ ही, कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ भी 19.6% घटकर ₹96.9 करोड़ रह गई है।