भारत में टेस्ला कारों की बुकिंग अप्रैल से, 21 लाख रुपये हो सकती है कीमत
मुंबई- अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला भारत में अप्रैल से कारों की बुकिंग शुरू कर सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 21 लाख रुपये होने का अनुमान है। कंपनी अपने बर्लिन प्लांट से वाहनों का आयात करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) और दिल्ली के एरोसिटी में रिटेल स्टोर खोल सकती है। कंपनी ने मंगलवार को ही विभिन्न पदों के लिए 13 नौकरियों की भर्ती निकाली थी। इसमें बिक्री से लेकर टेक्नीशियलन, सेवा प्रबंधक, ग्राहक सपोर्ट आदि पदों को भरा जाएगा। पिछले साल अप्रैल में कंपनी के संस्थापक एलन मस्क ने अंतिम समय में भारत की अपनी प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी थी।
टेस्ला की भारत में आने की योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, टेस्ला की भारत में कारखाना खोलने की कोई भी योजना बहुत अनुचित होगी। अमेरिकी टेलीविजन पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ साक्षात्कार के दौरान ट्रंप ने कहा, दुनिया भर के देश टैरिफ के जरिये अमेरिका का शोषण करते हैं। हर देश हमारा फायदा उठाता है। भारत में टेस्ला के लिए कार बेचना असंभव है। मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं, लेकिन मुझे लगता है। भारत अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर 100% टैरिफ लगाता है, जबकि भारतीय मोटरसाइकिलों पर अमेरिकी टैरिफ सिर्फ 2.4% है।
टेस्ला के अधिकारी अप्रैल में भारत आ रहें है। यहां वे कंपनी के संचालन से जुड़े मुद्दों पर प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO), मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्री, मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (MoRTH) और मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों में मिलेंगे। इस बात की जानकारी बिजनेस टुडे ने सूत्रों के हवाले से दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला महाराष्ट्र के चाकन, संभाजी नगर और गुजरात को अपने मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए सबसे पसंदीदा जगह के रूप में चुना है। प्रोडक्शन फैसिलिटी बनाने के लिए कंपनी यहां शुरुआती दौर में 3 से 5 बिलियन डॉलर (करीब- 2.7 से 4.3 लाख करोड़ रुपए) निवेश करेगी।