टेस्ला की भारत में भर्तियां शुरू, मुंबई और दिल्ली में 13 पद के लिए नौकरी

मुंबई– अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने लिंक्डइन अकाउंट से मुंबई और दिल्ली के लिए 13 लोगों की भर्ती की घोषणा की है। इसमें सेवा सलाहकार, पार्ट्स सलाहकार, सेवा तकनीशियन, सेवा प्रबंधक, बिक्री एवं ग्राहक सहायता, स्टोर प्रबंधक और ग्राहक सहायता विशेषज्ञ जैसे पद भरे जाएंगे। कंपनी दिल्ली और आसपास जगह की तलाश करने में जुटी है। डीएलएफ और टेस्ला के बीच बातचीत भी चल रही है।

दिल्ली और मुंबई में टेस्ला को 5-5 लोगों की जरूरत है। टेस्ला भारत में प्लांट भी लगाएगी। जमीन की तलाश में जुटी है। कंपनी की कोशिश है कि ऑटोमोटिव हब वाले प्रदेशों में प्लांट की स्थापना की जाए। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु उसकी प्राथमिकता में है। भारत में बनने वाले इस संयंत्र पर 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। भारतीय अधिकारियों के अनुमान के अनुसार टेस्ला अब भारत में 65 से 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। टेस्ला भारत में 20 लाख रुपये की कीमत वाली अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाएगाी।

डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तब से भारत ने शुल्क के मामले में अपने कदम को थोड़ा पीछे खींचा है। भारत सरकार ने 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली कारों पर मूल सीमा शुल्क को 110 से घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया है। इससे साफ है कि अमेरिका के टैरिफ युद्ध से भारत अलग रहना चाहता है और ज्यादा कारोबार बढ़ाना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *