यात्री कारों की थोक बिक्री जनवरी में 1.6 फीसदी बढ़कर 3.99 लाख यूनिट्स
मुंबई- यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के कारण जनवरी में यात्री कारों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 3,99,386 यूनिट पर पहुंच गई। पिछले साल जनवरी में 3.93 लाख यूनिट्स बिकीं थीं।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स यानी सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, यह जनवरी महीने में अब तक की यात्री वाहनों की सबसे अधिक बिक्री है। कंपनियों ने संबंधित डीलरों को 2.13 लाख यूटिलिटी वाहन की डिलीवरी की, जो जनवरी, 2024 के 2.01 लाख की तुलना में छह फीसदी अधिक है। यात्री कारों की थोक बिक्री पिछले महीने 1.27 लाख इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.26 लाख इकाई रही थी। वैन की कुल बिक्री इस दौरान 6.4 फीसदी घटकर 11,250 यूनिट्स रह गई।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने 1.74 लाख यूनिट्स बेचीं, जो जनवरी,2024 में 1,66,802 यूनिट्स की तुलना में 4 फीसदी अधिक है। ह्यूंडई मोटर इंडिया ने डीलरों को 54,003 इकाइयां भेजीं, जो पिछले साल जनवरी में 57,115 इकाइयों की तुलना में पांच प्रतिशत कम है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री बढ़कर 50,659 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 43,068 इकाई थी।
जनवरी, 2024 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 14.95 लाख इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 2.1 प्रतिशत बढ़कर 15.26 लाख इकाई हो गई। स्कूटर की बिक्री 12.4 प्रतिशत बढ़कर 5,48,201 यूनिट और मोटरसाइकिल की बिक्री 3.1 फीसदी घटकर 9,36,145 यूनिट रह गई। कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री 7.7 प्रतिशत बढ़कर 58,167 यूनिट रही।