इस हफ्ते 9 कंपनियों के आईपीओ आएंगे, ये हैं इनके भाव और तारीख

मुंबई- इस हफ्ते 9 नए आईपीओ आ रहे हैं। इनमें तीन आईपीओ मेन बोर्ड से और 6 एसएमई सेगमेंट से हैं। साथ ही, 6 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। इनमें मेन बोर्ड से कोई भी आईपीओ शामिल नहीं है। जो आईपीओ लिस्ट होंगे, वे सभी एसएमई सेगमेंट से हैं।

मेन बोर्ड के आईपीओ अजाक्स का इश्यू साइज 1,269.35 करोड़ रुपये है। सारे 2.02 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। यह आईपीओ 10 फरवरी को खुलेगा और 12 को बंद हो जाएगा। प्राइस बैंड प्रति शेयर 599 से 629 रुपये के बीच है। एक लॉट में 23 शेयर है। इसके लिए 14,467 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकता है।

हैक्सावेयर टेक्नोलॉजी मेन बोर्ड का आईपीओ है। कंपनी 8,750 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। सारे 12.36 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ में 12 फरवरी से 14 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 19 फरवरी को हो सकती है। प्राइस बैंड 674 से 708 रुपये के बीच है। एक लॉट में 21 शेयर हैं। इसके लिए 14,868 रुपये निवेश करने होंगे।

क्वालिटी पेपर मेन बोर्ड के आईपीओ का इश्यू साइज 225 करोड़ रुपये है। कंपनी सारे 1.49 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 14 फरवरी को खुलेगा और 18 को बंद हो जाएगा।

एसएमई सेगमेंट से अलग हफ्ते 6 नए आईपीओ शेयर में एंट्री करने जा रहे हैं। इसमें चंदन हेल्थकेयर, पीएस राज स्टील, वोलर कार, मैक्वोल्ट एनर्जी, एलके मेहता पॉलीमर्स और शणमुगा हॉस्पिटल हैं।

अगले हफ्ते 6 आईपीओ की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी। ये सारे आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इनमें चामुंडा इलेक्ट्रिकल, केन एंटरप्राइजेज, रेडीमिक्स कंस्ट्रक्शन, सोलारयम ग्रीन एनर्जी और अन्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *