वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत, गुलाब के फूल की मांग आसमान पर, महंगा भी
मुंबई- किसी भी रिश्ते को मजबूत करने में की गईं छोटी-छोटी कोशिशें उसे खूबसूरत बनाती हैं। मोहब्बत के हफ्ते यानी वैलेंटाइंस वीक की शुरुआत हो चुकी है। 7 से 14 फरवरी तक चलने वाले इस वीक में पहला दिन आज प्यार करने वाले गुलाब देकर मनाते हैं।
हालांकि इस बार आप आपने किसी चाहने वाले को गुलाब देने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल इस बार दिल्ली की गाजीपुर थोक फूल मंडी में गुलाब की सप्लाई कम हुई है, जिसकी वजह से गुलाब के दाम बढ़ गए हैं।
गाजीपुर मंडी में गुलाब के बंडल बेचने वालों के मुताबिक, बंडलों में पूरा गुलाब बेंगलुरु और पुणे से ज्यादा आता है। वहां कुछ दिनों पहले हुई बारिश की वजह से फसल खराब हो गई थी। ऐसे में माल कम होने की वजह से किसानों ने रेट बढ़ा दिए हैं। कुछ दिनों पहले तक 200 रुपये प्रति बंडल बिकने वाला लाल गुलाब कल यानी गुरुवार को ही 300-350 रुपये प्रति बंडल तक पहुंच गया।
एक बंडल में 20 गुलाब के फूल होते हैं। इसके अलावा अन्य रंगों के गुलाब थोक में 400 रुपये प्रति बंडल बिक रहे हैं। यह रेट हर साल वैलेंटाइंस डे से पहले रहता था, लेकिन इस बार रोज डे से ही कीमतें बढ़ गई हैं। अगर आने वाले दिनों में भी माल कम रहा तो एक बंडल की कीमत 500 रुपये तक भी पहुंच सकती है।
गाजीपुर मंडी में खुले गुलाब बेचने वाले इंद्रजीत ने बताया कि कल और आज में गुलाब के फूलों के दाम दोगुने हो गए हैं। कल तक जो पत्तियां और खुले गुलाब 40 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहे थे, आज उनकी कीमत 80 से 120 रुपये प्रति किलो पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में कीमत में और तेजी देखी जा सकती है।
ऐसे सप्ताह में मनाएंगे हर दिन वेलेंटाइन डे। 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वेलेटाइन डे मनाया जाता है।