म्यूचुअल फंड के साथ टर्म बीमा उत्पाद देने की भी तैयारी, सेबी की योजना
मुंबई- म्यूचुअल फंड हाउस अब फंड उत्पाद के साथ ही टर्म बीमा के भी उत्पाद दे सकेंगे। सेबी इस पर जल्द ही चर्चा पत्र लाने की तैयारी में है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) प्रमुख माधबी पुरी बुच ने कहा, नियामक एक नया संयुक्त (कॉम्बो) उत्पाद लाने की योजना बना रहा है। वर्तमान में कई तरह के वित्त उत्पादों में पहले से ही बीमा और निवेश विकल्पों को एक साथ जोड़ने का प्रावधान है।
बुच ने शुक्रवार को कहा, सेबी एक नए उत्पाद पर काम कर रहा है। इसमें निवेशकों के पास लाइफ इंश्योरेंस के साथ म्यूचुअल फंड निवेश को भी जोड़ने का विकल्प होगा। यह उत्पाद वित्तीय पहुंच का विस्तार करने के सेबी के मिशन के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। फरवरी के अंत में सेबी प्रमुख का अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहीं बुच ने बताया, इस पहल का उद्देश्य खासकर ग्रामीण इलाकों में निवेशकों की जरूरतों को पूरा करना है। गांवों में एसआईपी के विस्तार की काफी संभावनाएं हैं लेकिन निवेश का मौजूदा मूल्य अब भी कम है।
बुच को उम्मीद है कि इस उत्पाद के जरिये आबादी के एक बड़े हिस्से तक कहीं ज्यादा आकर्षक, सस्ती पेशकश की जा सकेगी। इससे जुड़ा लाभ यह है कि निवेशकों को जोड़ने से संबंधित मौजूदा खर्चों को देखते हुए अतिरिक्त जीवन बीमा प्रीमियम की सीमांत लागत न्यूनतम होगी। यह नई पहल बाजार की जरूरतों के हिसाब से वित्तीय उत्पादों को तैयार करने और निवेश क्षेत्र में वृद्धि को बढ़ावा देने के सेबी के चल रहे प्रयासों के अनुरूप है।
एक दूसरे उपाय में, सेबी पे राइट पहल लाने की तैयारी में है। यह निवेशकों को मजबूत केवाईसी के जरिये यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आईडी की प्रामाणिकता को सत्यापित करने में सक्षम बनाएगी, जिस पर वे पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं। यह उपाय डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए बनाया गया है, ताकि निवेशक यह सुनिश्चित कर सकें कि वे वैध प्राप्तकर्ताओं को भुगतान कर रहे हैं।