सोना 1,100 रुपये महंगा होकर 85,000 के करीब, इस महीने 5,500 रुपये बढ़ा
मुंबई- दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इस तेजी के पीछे मजबूत वैश्विक संकेत और देश में सोने की बढ़ती मांग है। अखिल भारतीय सराफा संघ ने यह जानकारी दी है। सोने के दाम में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी देखी गई है। इस बार पीली धातु की कीमतों में 1,100 रुपये की तेजी आई है।
1 जनवरी को सोना 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। तब से अब तक सोने के भाव में 5,510 रुपये यानी सात फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। विश्व बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। इसके अलावा शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है। इसलिए सोने की मांग बढ़ गई है। जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतें आगे भी बढ़ सकती हैं।
मजबूत वैश्विक संकेतों और जोरदार घरेलू मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही। यह 1,100 रुपये की तेजी के साथ 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई।
शुक्रवार को चांदी 850 रुपये की तेजी के साथ 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गुरुवार को चांदी 94,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘कीमती धातुओं में तेजी जारी है। शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान हाजिर सोना नए सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया।