अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, चुनाव से पहले दिल्ली के 7 विधायकों का इस्तीफा

मुंबई- दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। ‘आप’ के 7 विधायकों ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। बताया जा रहा कि सभी विधायक इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। AAP छोड़ने वालों में राजेश ऋषि, नरेश यादव, भावना गौड़, रोहित महरौलिया, बीएस जून, मदन लाल, गिरीश सोनी और पवन शर्मा शामिल हैं।

सभी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और स्पीकर को पत्र लिखकर विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी। अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ गई है।

दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग है। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। आम आदमी पार्टी नेतृत्व की रणनीति यही है कि एक बार फिर दिल्ली में उनकी सरकार बने। इसी रणनीति के चलते पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए। सत्ता विरोधी लहर के मद्देनजर ही आप नेतृत्व और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने करीब दो दर्जन सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए। इनमें कई मौजूदा विधायकों के टिकट भी काट दिए गए।

अब जिन विधायकों ने AAP छोड़ी उन्हें इस चुनाव में टिकट नहीं मिला है। चुनाव से ऐन पहले इनके अलग होने का नुकसान चुनाव में नजर आ सकता है, क्योंकि इन नेताओं ने पार्टी नेतृत्व और AAP संयोजक केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं। पार्टी छोड़ने वाले इन विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे साझा किए और भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।

कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने और पार्टी के अन्य विधायकों ने ‘आप’ की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मदन लाल ने कहा कि उन्होंने अपना त्यागपत्र दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भी भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आप के सात विधायक इस बात से दुखी हैं कि पार्टी और आलाकमान ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। वे वर्षों से ईमानदारी से काम कर रहे हैं। हम जल्द ही अपनी भविष्य की रणनीति साझा करेंगे।

इसी तरह AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को संबोधित अपने इस्तीफे में पालम से दो बार की विधायक भावना गौड़ ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं, क्योंकि मेरा आप (केजरीवाल) और पार्टी पर से भरोसा उठ गया है। त्रिलोकपुरी आरक्षित सीट से आप विधायक मेहरौलिया ने भी अपना त्यागपत्र ‘एक्स’ पर शेयर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *