एयरटेल और वोडाफोन लगा रहीं चूना, डाटा के बिना भी सस्ता नहीं हुआ रिचार्ज
मुंबई- TRAI ने हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों को अपने यूजर्स के लिए वॉयस+SMS ओनली पैक का ऑप्शन अलग से देने का आदेश दिया था। इसके बाद कंपनियों ने सिर्फ वॉयस कॉलिंग + SMS के नए टैरिफ प्लान तो जारी किए, लेकिन इनकी कीमत डेटा वाले प्लान वाली ही रखी और इनमें से सिर्फ डेटा हटा लिया।
यानी कंपनियों ने पुराने प्लान को ही डेटा हटाकर अपडेट कर दिया, लेकिन कीमत कम नहीं की थी। TRAI ने कंपनियों की ओर से जारी किए गए कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान के रिव्यू करने की बात कही थी। इसके बाद कीमतें सस्ती की गईं।
कंपनियों के नए टैरिफ प्लान का ग्राहकों को कोई फायदा नहीं मिलता, बल्कि नुकसान ही होता है। उदाहरण के तौर पर पहले एयरटेल का सालाना प्लान 1999 रुपए का था। इसमें ग्राहकों को 24 GB डेटा मिलता था, लेकिन कंपनी ने इसमें से 24 GB डेटा हटा दिया और यही प्लान ग्राहकों को सिर्फ वॉयस प्लान के नाम पर लॉन्च कर दिया था।
अब एयरटेल ने 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 1849 रुपए रखी है, जिसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3,600 एसएमएस शामिल हैं। इसके अलावा इसमें भी 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून की सुविधा दी जा रही है।
TRAI चाहता है कि ग्राहकों को बिना डेटा वाला पैक सस्ते में मिले, क्योंकि कई यूजर्स केवल कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें मौजूदा डेटा पैक के साथ कॉलिंग+SMS के लिए रिचार्ज करना होता है, जो काफी महंगा पड़ता है।
वहीं कई यूजर्स दो सिम का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एक कॉलिंग के लिए तो दूसरा इंटरनेट के लिए होता है, लेकिन उन्हें रिचार्ज दोनों के लिए करना पड़ता है। ऐसे में सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर सिर्फ कॉलिंग के साथ SMS वाले प्लान जारी करने के आदेश दिए थे। इससे देश के करीब 30 करोड़ मोबाइल यूजर्स को सीधा फायदा मिलेगा।
देश की तीन मेजर टेलिकॉम कंपनियों- वोडाफोन-आइडिया, जियो और एयरटेल ने पिछले साल 3 और 4 जुलाई से रिचार्ज के दाम 25% तक बढ़ा दिए थे। तब जियो के 239 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए और एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे किफायती रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए का हो गया, जिसके बाद से ही बिना डेटा के पैक देने की मांग उठने लगी थी।