कोल इंडिया को 8,491 करोड़ रुपये का फायदा, 5.60 रुपये का देगी लाभांश

मुंबई-कोल इंडिया को दिसंबर तिमाही में 8,491 करोड़ का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह 17 फीसदी अधिक है। कंपनी ने बताया, कुल बिक्री इस दौरान घटकर 32,359 करोड़ रुपये रही है। खर्च बढ़कर 26,201 करोड़ पर पहुंच गया है। प्रति शेयर 5.60 रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी भी दी गई है। देश के कुल कोयला उत्पादन में कंपनी का हिस्सा 80 फीसदी है।

सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल का फायदा 64 फीसदी घटकर 2,874 करोड़ रुपये रह गया है जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,063 करोड़ रुपये था। हालांकि, सितंबर तिमाही की तुलना में यह ज्यादा है। कंपनी को 7,800 करोड़ का इन्वेंट्री घाटा और 1,900 करोड़ का विदेशी मुद्रा विनिमय घाटा हुआ है। राजस्व कम होकर 2.16 लाख करोड़ रुपये रहा है। नौ महीने की अवधि में लाभ 5,696 करोड़ रुपये रहा।

सरकारी बैंक केनरा बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 4,104 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले समान अवधि में यह 3,656 करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया, कुल आय 36,114 करोड़ रुपये रही। सकल बुरा फंसा कर्ज (ग्रॉस एनपीए) कम होकर 3.34 फीसदी व शुद्ध एनपीए घटकर 0.89 फीसदी रहा है। शुद्ध ब्याज आय घटकर 9,149 करोड़ रुपये रही है। कुल कर्ज 10.45 फीसदी बढ़त के साथ 10.49 लाख करोड़ और जमा 8.44 फीसदी बढ़कर 13.69 लाख करोड़ रुपये रहा है। कुल कारोबार 24.19 लाख करोड़ रहा।

अदाणी समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी को 1,091 करोड़ का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 537 करोड़ रुपये था। राजस्व बढ़कर 5,207 करोड़ पर पहुंच गया है। कुल खर्च 5,099 करोड़ रुपये रहा।

अदाणी विल्मर का लाभ दोगुना से ज्यादा बढ़कर 411 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 201 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया, कुल आय बढ़कर 16,926 करोड़ रुपये रही है। खाद्य तेल का राजस्व 13,387 करोड़ रहा। इस दौरान कुल खर्च बढ़कर 16,380 करोड़ रहा जो एक साल पहले 12,606 करोड़ रुपये रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *