अमूल ने दूध की कीमत एक रुपये प्रति लीटर घटाई, अब इतना रह गया भाव

मुंबई-अमूल ने दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू है। देशभर में अमूल दूध के उपभोक्ता अब कम कीमत पर अमूल दूध खरीद सकेंगे। अमूल के इस फैसले से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। उनके मास‍िक ब‍िल में थोड़ी कटौती होगी। जरूरी खाद्य पदार्थ होने के कारण दूध की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ता है।

यह कदम दूध उत्पादकों और ग्राहकों, दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है। उत्पादकों को बिक्री बढ़ने की उम्मीद होगी, वहीं ग्राहकों को कम कीमत में दूध मिलेगा। दूसरी कंपन‍ियों पर भी दाम घटाने का दबाव पड़ सकता है।

अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पादों की मार्केटिंग करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने देशभर में दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि, कीमतों में यह कटौती केवल एक लीटर वाले पैकेट पर की गई है। जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा, ‘हमने समूचे भारत में एक लीटर वाले पैकेट की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।’

अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों – अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। यह कटौती ग्राहकों को बढ़ती महंगाई से कुछ राहत देगी। पिछले साल जून में अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अब कीमतें कम होने से दूसरी दूध कंपनियों पर भी दाम कम करने का दबाव बढ़ सकता है।

पिछले साल जून 2024 में अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। उस समय अमूल गोल्ड 500 ml की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई थी। एक लीटर अमूल गोल्ड 64 रुपये से 66 रुपये का हो गया था। अमूल ताजा 500 ml का दाम 26 रुपये से 27 रुपये और अमूल शक्ति 500 ml का दाम 29 रुपये से 30 रुपये हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *