बाजार की गिरावट से इस हफ्ते निवेशकों को 2.5 लाख करोड़ रुपये का घाटा

मुंबई- इस सप्ताह बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 245,044 करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई में कंपनियों का मार्केट कैप 10 जनवरी को 431,16,659 करोड़ रुपये था। 17 जनवरी को यह घटकर 428,71,615 करोड़ रुपये रह गया। इस हिसाब से कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 2.45 लाख करोड़ रुपये घटा है।

आईटी शेयरों में 5.8% की गिरावट दर्ज की गई, जो 10 महीनों में सबसे खराब सप्ताह रहा। देश की नंबर 2 और नंबर 3 आईटी कंपनी इंफोसिस और एचसीएलटेक के शेयर इस सप्ताह क्रमशः 7.7% और 10% गिर गए।

महंगाई के आंकड़ों, कमजोर ग्लोबल संकेतों और दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजों को लेकर चिंता की वजह से बाजार में इस सप्ताह बिकवाली हावी रही। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्टॉक्स (IT Stocks) में गिरावट इस सप्ताह बाजार को खूब परेशान किया और बाजारों में रिकवरी को सीमित कर दिया।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी है। विदेशी निवेशकों ने जनवरी में घरेलू बाजारों से अब तक 6 अरब डॉलर निकाले है। इसकी वजह से बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा है। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट ने भी बाजार की चिंता बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *