एयर इंडिया टिकट पर 20 पर्सेंट छूट देने का फैसला, एप पर बढ़ावा की योजना
मुंबई- एयर इंडिया ने अपने मोबाइल ऐप पर बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए 15 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक ऐप फेस्ट शुरू किया है। इस दौरान ऐप से टिकट बुक करने पर यात्रियों को 20% तक छूट मिल सकती है। ‘एपफेस्ट’ प्रोमो कोड इस्तेमाल करने पर सभी किरायों पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा।
ऐप फेस्ट के दौरान ऐप पर कोई सुविधा शुल्क नहीं लगेगा। विभिन्न भुगतान विकल्पों पर भी अतिरिक्त बचत का मौका मिलेगा। एयर इंडिया का यह ऐप फेस्टिवल यात्रियों के लिए किफायती यात्रा का सुनहरा अवसर है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है।
एयर इंडिया ने बुधवार को अपने पहले ऐप फेस्ट की शुरुआत का ऐलान किया। इसमें आधिकारिक एयर इंडिया मोबाइल ऐप (iOS और Android) के जरिये फ्लाइट बुक करने पर यात्रियों को शानदार छूट और लाभ दिए जा रहे हैं। एयर इंडिया एप फेस्ट 15 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा। इसमें यात्रा की तारीखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
प्रोमो कोड के साथ 10% तक की छूट: यात्री एयर इंडिया मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग करते समय प्रोमो कोड ‘APPFEST’ का उपयोग कर सकते हैं। इससे सभी समावेशी किराए पर 10% तक की छूट मिल सकती है।
कोई सुविधा शुल्क नहीं: यात्री घरेलू बुकिंग पर अतिरिक्त 399 रुपये का सुविधा शुल्क बचा सकते हैं। कारण है कि एयर इंडिया ने ऐप फेस्ट के दौरान मोबाइल ऐप बुकिंग पर सुविधा शुल्क माफ कर दिया है।