स्टैलियन इंडिया का आईपीओ 16 से खुलेगा, 85 से 90 रुपये में मिलेगा शेयर
मुंबई- स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 16 जनवरी को खुलेगा और 20 जनवरी को बंद होगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹199.45 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके लिए 160.73 करोड़ रुपये के 1,78,58,740 फ्रेश शेयर जारी होंगे। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹38.72 करोड़ के 43,02,656 शेयर बेच रहे हैं।
स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स ने IPO का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट मतलब 165 शेयर्स के लिए 14,850 रुपये का निवेश कर सकते हैं। अधिकतम 13 लॉट यानी 2145 शेयर्स के लिए 1,93,050 रुपये लगा सकते हैं।
IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लि, 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड की स्थापना 2002 में हुई थी, जो रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों के प्रोडक्ट को बेचने का बिजनेस करती है।