नए साल पर लोगों ने जमकर दिया कंडोम का ऑर्डर, मुंबई में बिके 17.58 लाख

मुंबई- ब्लिंकिट की रिपोर्ट के मुताबिक अकेले मुंबई ने साल 2024 में 17,58,720 कंडोम ऑर्डर किए। ब्लिंकिट के फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर आलू भुजिया और बर्फ के टुकड़ों के साथ 1.2 लाख कंडोम डिलीवर किए गए।

जेप्टो के एक अधिकारी का कहना है कि वे वेलेंटाइन डे और नए साल की पूर्व संध्या के आसपास बिक्री में तेजी देखते हैं। सेक्सुअल वेलनेस कैटेगरी इन प्लेटफॉर्म बिक्री में स्थिर लेकिन मामूली हिस्सा बनाए रखती है। इससे पता चलता है कि वे केवल आवेगपूर्ण खरीदारी नहीं हैं, बल्कि उनके पास नियमित ग्राहक आधार है।

मुंबई स्थित सेक्स और इंटीमेसी कोच व द इंटिमेसी क्यूरेटर (The Intimacy Curator) की फाउंडर एली सेगेटी ने क्विक कॉमर्स साइट पर एक वाइब्रेटिंग रिंग (पुरुषों के लिए) खरीदी। वह कहती हैं कि इन प्लेटफॉर्म से खरीदारी में असहजता नहीं होती। अगर आप कभी ऐसी स्थिति में होते हैं जो प्लान के अनुसार नहीं होती, तब ये प्लेटफॉर्म काफी उपयोगी होते हैं।

वह कहती हैं, ‘अगर आप डेट पर हैं और नहीं पता कि आप शारीरिक संबंध भी बना सकते हैं तो अपने बैग में सेक्स टॉय नहीं लेकर जाएंगे। मुंबई की 36 वर्षीय एक युवती के मुताबिक, इंस्टामार्ट पर एक अडल्ट कार्ड गेम दिखाई दिया। इस प्लेटफॉर्म से खरीदना उनके लिए काफी सहज था। उन्होंने अपने पति को गेम से आश्चर्यचकित करने का फैसला किया। निशा ने 900 रुपये से कम में ‘अंडर द शीट्स’ नामक एक सेट खरीदा। इसमें एक कॉम्प्लीमेंट्री जेल और एक मास्क शामिल था।

यौन कल्याण फर्म इस बात की पुष्टि करती हैं कि यह आकर्षण का हिस्सा है। इंटिमेसी वेलनेस स्टार्टअप दैट सैसी थिंग (That Sassy Thing) की फाउंडर साची मल्होत्रा कहती हैं, ‘हम एक ऐसी श्रेणी हैं जो तुरंत संतुष्टि पर आधारित है- लोग मूड में आते हैं और तुरंत प्रोडक्ट चाहते हैं। यहीं पर क्विक कॉमर्स एक गेमचेंजर है।’

क्विक कॉमर्स से खरीदारी करने के बाद आप ऑर्डर हिस्ट्री मिटा सकते हैं। इंस्टामार्ट अब आपको अपना ऑर्डर इतिहास मिटाने की सुविधा देता है, जिससे बिक्री में वृद्धि हुई है। जब से ब्लिंकिट ने 2,999 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर के लिए ‘अभी खरीदें और 3 EMI में भुगतान करें’ की पेशकश शुरू की है, तब से उनके मसाजर की बिक्री में तेजी देखी गई है।

क्विक कॉमर्स कई सेक्सुअल वेलनेस स्टार्टअप के लिए सेलिंग का प्राइमरी सोर्स बन गया है। इसका सबसे बड़ा कारण है जरूरत पड़ने पर तुरंत ऑर्डर और तुरंत डिलीवरी। स्विगी इंस्टामार्ट की रिपोर्ट में पाया गया कि हर 140 ऑर्डर में से एक में सेक्सुअल वेलनेस प्रोडक्ट शामिल था। नए साल की पूर्व संध्या पर इसने हैंडकफ्स (हथकड़ी) और ब्लाइंडफोल्ड्स (आंखों की पट्टी) की बिक्री में तेजी देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *