चालू वित्त वर्ष में पूंजी बाजारों से कंपनियां जुटा सकती हैं 14 लाख करोड़ से ज्यादा

मुंबई- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने शुक्रवार को कहा कि शेयर और ऋण साधनों सहित पूंजी बाजारों से जुटाई गई कुल राशि के चालू वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 21 प्रतिशत बढ़कर 14.27 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 11.8 लाख करोड़ रुपये थी।

बुच ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पिछले नौ महीनों में संस्थाओं ने शेयर से 3.3 लाख करोड़ रुपये और ऋण बाजारों से 7.3 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिससे कुल जुटाई गई राशि 10.7 लाख करोड़ रुपये हो गई।

बुच ने यहां NISM द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि हम चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए अनुमान लगाएं, तो संभवतः वर्ष के दौरान शेयर तथा ऋण दोनों के रूप में पूंजी के रूप में 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जाएंगे।’’ बुच ने कार्यक्रम में एक प्रस्तुति पेश की जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 में जुटाई गई राशि का अनुमान 14.27 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।

सेबी प्रमुख ने कहा कि रियल एस्टेट निवेश ट्रस्टों, बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्टों और म्युनिसिपल बॉण्डों द्वारा जुटाई गई धनराशि का वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में जुटाई गई कुल पूंजी में बेहद कम योगदान रहा। यह करीब 10,000 करोड़ रुपये है, लेकिन अगले दशक में इसके शेयर तथा ऋण बाजारों से जुटाई गई धनराशि से भी अधिक होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *