मुनाफा बढ़ने के बाद भी टीसीएस के 5,000 कर्मचारी घटे, 76 रुपये लाभांश देगी
मुंबई। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस को तीसरी तिमाही में 12,380 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के 11,909 करोड़ की तुलना में यह 11.95 फीसदी अधिक है। दो अंकों में फायदा कमाने के बावजूद इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 5,000 घट कर 6.07 लाख रह गई है। कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर 13 फीसदी रही है।
टीसीएस ने बताया, वह 76 रुपये प्रति शेयर लाभांश देगी जिसमें 66 रुपये का विशेष लाभांश होगा। कंपनी का राजस्व 5.6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, सितंबर तिमाही के 64,259 करोड़ की तुलना में यह कम है। नए ऑर्डर की बुकिंग 10.2 अरब डॉलर रही है। कंपनी के सीईओ के कृतिवासन ने कहा, नए ऑर्डर सभी उद्योगों, भौगोलिक क्षेत्रों और सेवा क्षेत्रों से मिले हैं। बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा के साथ-साथ उपभोक्ता व्यवसाय विकास की ओर लौट रहे हैं और कुछ क्षेत्रों में खर्च में सुधार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं।
TCS का शेयर कल 1.57% की गिरावट के साथ 4,044 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में शेयर ने 9.17% का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में TCS के शेयर ने 1.47% और बीते एक में अब तक 9.60% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।