सरकार बंद करेगी गोल्ड बॉन्ड स्कीम, बजट में हो सकती है नई स्कीम की घोषणा
मुंबई- सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को बंद कर सकती है। 1 फरवरी को पेश होने जा रहे बजट में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर फैसला भी किया जा सकता है। सोने की बढ़ती कीमत को देखते हुए ये फैसला संभव है। मौजूदा साल में 18,500 करोड़ रुपए के SGB जारी करने का ऐलान किया गया है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर 2.5% ब्याज से सरकार को नुकसान हो रहा है। ऐसे में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आगे जारी रहने की संभावना नहीं है। सरकार का मानना है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोने में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जारी किए गए थे। लेकिन सोने की बढ़ती कीमतों और इस स्कीम पर दिए जाने वाले ब्याज के खर्च के कारण सरकार इस स्कीम को बंद कर सकती है।
पिछले 3-4 सालों में सोने के भाव में जोरदार तेजी के कारण सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम दोगुना से ज्यादा रिटर्न दे रही है। इससे निवेशकों की तो चांदी है, लेकिन सरकार के लिए यह स्कीम घाटे का सौदा साबित हो रही है। भारतीय रिजर्व बैंक ने फिजिकल गोल्ड का अल्टरनेटिव देने करने के लिए नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम शुरू की थी। इस स्कीम का मकसद सोने की मांग को कम करना और आयात पर अंकुश लगाना भी था।