माइक्रोसॉफ्ट भारत में करेगी 25,722 करोड़ रुपये निवेश, मोदी से मिले नडेला
मुंबई- माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्य नडेला ने भारत में अगले दो साल में क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बिजनेस में 25,722 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। सत्य नडेला ने यह ऐलान माइक्रोसॉफ्ट AI टूर के बेंगलुरु फेज में किया।
सत्य नडेला ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘देश के AI ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने में मदद करने के लिए भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किलिंग में हमारे नए निवेश की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।’ भारत को AI-फर्स्ट नेशन बनाने में मदद करने के लिए कंपनी के प्रयासों के हिस्से के रूप में यह घोषणा की गई है।
नडेला ने पहले कहा था कि उनका मानना है कि भारत में AI में बहुत संभावनाएं हैं। सत्य नडेला ने यह भी कहा था कि वह चाहते हैं कि सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट इस तेजी से फैलती टेक्नोलॉजी के लाभों को प्राप्त करने में असिस्टेंट यानी सहायक की भूमिका निभाए।
एक दिन पहले सोमवार को सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात की एक फोटो उन्होंने X पर शेयर की थी। फोटो शेयर कर नडेला ने लिखा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद।