एचडीएफसी व आईसीआईसीआई बैंक सहित चार का मार्केट कैप जमकर गिरा
मुंबई- मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 4 की वैल्यूएशन पिछले हफ्ते के कारोबार में 96,606 करोड़ रुपए कम हुई है। HDFC और ICICI बैंक के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट आई है।
HDFC बैंक का मार्केट कैप 37,025 करोड़ रुपए कम होकर 13.38 लाख करोड़ रुपए रह गया है। वहीं, ICICI बैंक का मूल्य 29,325 करोड़ रुपए कम होकर 8.93 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है।
बीते हफ्ते के कारोबार के बाद लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी LIC की मार्केट वैल्यू 13,282 करोड़ रुपए बढ़कर 5.75 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। इसके अलावा, इंफोसिस, ITC, एयरटेल की वैल्यूएशन में भी बढ़ोतरी हुई है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 3 जनवरी को सेंसेक्स 720 अंक की गिरावट के साथ 79,223 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 183 अंक की गिरावट रही, ये 24,004 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी रही।