84 तक आने में रुपया को लगा 457 दिन, 85 तक जाने में केवल 60 दिन में
मुंबई- डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया इस समय गिरावट का रिकॉर्ड कायम कर रहा है। हालात यह है कि इसे 83 से 84 तक आने में जहां 457 दिन लगे थे, वहीं 84 से 85 तक आने में महज 60 दिन लगे हैं। जबकि 85 से 86 तक आने में यह उससे भी कम समय ले सकता है।
शुक्रवार को 85.78 पर बंद हुआ रुपया अगले हफ्ते ही 86 के पार जा सकता है। यह 19 दिसंबर को 85 के नीचे आया था और महज 14 दिन में ही 86 के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में यह हाल के समय में पहली बार होगा, जब 100 पैसे की गिरावट सबसे कम दिन में होगी।
रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद 2022 में डॉलर की तुलना में रुपये में 10 फीसदी की गिरावट आई। यह संयोग है कि मल्होत्रा के पदभार संभालने के बाद भारतीय मुद्रा दिसंबर में डॉलर के मुकाबले 1.3 फीसदी गिर गई। दिसंबर में एशिया की अन्य समकक्ष मुद्राओं की तुलना में रुपया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्राओं में से एक बना रहा। वर्ष 2024 में डॉलर के मुकाबले रुपये में 2.7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।