शेयर बाजार का घोटालेबाज केतन पारेख फिर सक्रिय, 66 करोड़ जब्त करने का निर्देश
मुंबई- शेयर बाजार का घोटालेबाज केतन पारेख एक बार फिर सक्रिय हो गया है। वर्ष 2,000 में घोटाले के आरोपी पारेख ने इस बार 22 लोगों के साथ मिलकर अवैध फ्रंट रनिंग की। इससे कमाए गए 65.77 करोड़ रुपये को सेबी ने जब्त करने का आदेश दिया है। साथ ही, पारेख, रोहित सालगांवकर और अशोक पोद्दार को बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पारेख को 14 साल के लिए पूंजी बाजार से प्रतिबंधित किया गया था। इस बार पारेख सिंगापुर के व्यापारी सालगांवकर और पोद्दार के साथ मिलकर एक विदेशी फंड के साथ कारोबार कर रहा था। फंड हाउस के बड़े ग्राहक ट्रेड करने से पहले सालगांवकर के साथ बात करते थे और फिर सालगांवकर यह जानकारी पारेख को देता था। पारेख ने विभिन्न खातों का उपयोग कर इस जानकारी के आधार पर कोलकाता के कुछ कारोबारियों से मिलकर ट्रेड कर अवैध तरीके से लाभ कमाया।
सालगांवकर ने कहा, लगभग 90 प्रतिशत बड़े ग्राहकों के ट्रेड अकेले केतन पारेख पूरा कर रहा था। पारेख छह फ्रंट-रनर के व्हाट्सएप चैट या फोन कॉल के जरिये इसे पूरा करता था।