85 पैसे का था यह शेयर, अब 90 रुपये के पार, जानिए कितना मिलेगा फायदा

मुंबई- Mercury Ev-Tech Ltd गुजरात की कंपनी है। इस कंपनी के शेयर में मंगलवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ शेयर की कीमत 90 रुपये हो गई है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 26.57 फीसदी का फायदा दिया है। एक साल में इसमें 22.78 फीसदी की गिरावट आई है।

तीन साल में इसने करोड़पति बना दिया है। 31 दिसंबर 2021 को इसके शेयर की कीमत 85 पैसे थी। अब इसकी कीमत बढ़कर 90 रुपये हो गई है। ऐसे में इसने इन तीन वर्षों में 10493 फीसदी रिटर्न दिया है।

अगर आपने तीन साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उनकी वैल्यू एक करोड़ रुपये से ज्यादा होती। यानी आप एक लाख रुपये निवेश करके तीन साल में करोड़पति बन चुके होते।

इस शेयर ने 5 साल में 25625 फीसदी रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसके शेयर की कीमत मात्र 35 पैसे थी। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उनकी वैल्यू ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *