दो रुपये का यह शेयर 190 रुपये पर, एक लाख को बना दिया एक करोड़ रुपये
मुंबई- अरुणज्योति बायो वेंचर्स के शेयर में शुक्रवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। यह शेयर 190.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी अपने शेयरों को 10 भागों में बांटने जा रही है। हालांकि अभी तक स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट नहीं बताई है। इससे भी इसके शेयरों में तेजी आई है।
इस शेयर ने मात्र 4 महीने में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 20 अगस्त को शेयर की कीमत करीब 93 रुपये थी। वहीं अब 190 रुपये से कुछ ऊपर है।
एक साल में इसने 368 फीसदी रिटर्न दिया है। तब एक लाख रुपये का निवेश अब 4.68 लाख रुपये हो गया है। इसने 5 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 5 साल पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 1.59 रुपये थी। तब से लेकर अब तक इसने करीब 11856 फीसदी का रिटर्न दिया है।
5 साल पहले अगर आपने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम बढ़कर आज 1.19 करोड़ रुपये हो चुकी होती। यह कंपनी बेवरेज इंडस्ट्री में है। यह नॉन-कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, जूस और एनर्जी ड्रिंक्स बनाने वाली कई मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए पैकिंग का काम करती है।