मुंबई में वड़ा पाव खाना होगा महंगा, पाव की कीमतें बढ़ने से आएगी महंगाई

मुंबई- आम आदमी के आहार माने जाने वाले वड़ा पाव की कीमत बढ़ सकती है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में बेकरी मालिकों के संघ ने मंगलवार से पाव (डबल रोटी) की कीमत में तीन रुपये की बढ़ोतरी की है। अब एक लादी पाव (आठ पाव) की कीमत 20 रुपये से बढ़कर 23 रुपये हो गई है।

खारी, बटर और टोस्ट के दामों में भी पाव किलो के हिसाब से 10 रुपए की वृद्धि की गई है। नवंबर 2021 में भी पाव के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। फिलहाल मुंबई और आसपास वड़ा पाव की औसत कीमत 15 रुपये है। कीमतों में यह बढ़ोतरी आम जनता की जेब पर असर डालेगी।

कुलगांव-बदलापुर बेकरी ओनर्स वेलफेयर असोसिएशन ने पाव के दाम बढ़ाने का यह फैसला किया। इस फैसले के बाद वड़ा पाव की कीमतें बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जिससे आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा।

एसोसिएशन के सचिव उजेट मुल्ला ने बताया कि महंगाई और जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतों में हुई वृद्धि के चलते यह निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारी अयूब गडकरी ने कहा कि कच्चे माल जैसे आटा, तेल और अन्य सामग्रियों की लागत में करीब 20% की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा, “हमने लंबे समय तक कीमतें न बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन अब लागत का दबाव असहनीय हो गया था।

बदलापुर में पाव की कीमत बढ़ने का असर मुंबई और आसपास के इलाकों पर भी पड़ेगा। बेकरी मालिकों का कहना है कि वे लंबे समय से कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहे थे। बदलापुर के बेकरी मालिकों के कदम के बाद अब मुंबई और आसपास के बेकरी संगठन भी जल्द ही कीमतों में वृद्धि का ऐलान कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *