पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, जानिए इसका भाव
मुंबई- आयुष आर्ट एंड बुलियन लिमिटेड ने निवेशकों को बहुत कम समय में मालामाल बना दिया है। पिछले कुछ समय में शेयर मार्केट में जहां गिरावट है वहीं इसमें करीब दो महीने से अपर सर्किट लग रहा है। शुक्रवार को भी इसमें 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह तब था जब मार्केट में गिरावट रही। इस शेयर की कीमत 616.85 रुपये है।
इस शेयर ने निवेशकों की रकम को दो महीने से भी कम समय में दोगुना कर दिया है। 29 अक्टूबर को इस शेयर की कीमत 312.25 रुपये थी। अब 616.85 रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो दो महीने से कम समय में इसका रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा रहा। यानी इसने एक लाख रुपये के निवेश को दो लाख रुपये में बदल दिया।
इस शेयर ने 6 महीने में निवेशकों की झोली भर दी है। इन 6 महीने में इसने 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले के शेयर की कीमत 112.75 रुपये थी। ऐसे में इसने अभी तक करीब 447 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी इसने 6 महीने में ही एक लाख के निवेश को करीब साढ़े पांच लाख रुपये में बदल दिया है।
एक साल में इसका रिटर्न 1010 फीसदी रहा है। एक आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज यह एक लाख रुपये 11 लाख रुपये में बदल चुके होते। ऐसे में आपको एक साल में 10 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति भी बना दिया है। 5 साल में इसका रिटर्न 4875 फीसदी रहा है। 5 साल पहले इस कंपनी में दो लाख रुपये का निवेश एक करोड़ रुपये अब तक हो गया है। यानी 5 साल में ही आप करोड़पति बन चुके होते। कंपनी का मार्केट कैप 802.66 करोड़ रुपये है। कंपनी का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 26.58 करोड़ रुपये रहा।