पर्नो रिकार्ड की खुदरा शराब कारोबारियों से मिलीभगत, सीसीआई का छापा

मुंबई- फ्रांस की शराब कंपनी पर्नो रीकार्ड के मशहूर ब्रांड हैं शीवाज रीगल (Chivas Regal), 100 पाइपर्स और एब्सोल्यूट वोदका (Absolut Vodka)। इन कंपनियों के हैदराबाद दफ्तर में कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की रेड पड़ी है।

इस कंपनी पर दक्षिणी राज्यों के खुदरा विक्रेताओं के साथ मूल्य मिलीभगत price collusion का आरोप है। सीसीआई इसी मामले की जांच कर रहा है। इसी सप्ताह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा की गई आश्चर्यजनक छापेमारी में तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में दफ़्तरों और पास के कुछ रिटेलरों को निशाना बनाया गया। इसे शराब उद्योग में हाल के वर्षों में इस तरह की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।

बीयर उद्योग में सबसे बड़ी पिछली कार्रवाई साल 2018 में हुई थी। तब कार्ल्सबर्ग, AB InBev और यूनाइटेड ब्रुअरीज पर कई सालों तक चली जांच में छापेमारी की गई थी। हेनेकेन-नियंत्रित यूनाइटेड ब्रुअरीज और कार्ल्सबर्ग पर 2021 में सामूहिक रूप से $100 मिलियन से अधिक का जुर्माना लगाया गया था, हालांकि दोनों ने बार-बार गलत काम करने से इनकार किया है।

फ्रांस की कंपनी पर्नो रिका महंगी शराब बनाने वाली दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी है। भारत में भी इसका दूसरा स्थान है। इस कंपनी पर पिछले साल फरवरी में इंफोर्समेंट डाइरेक्टरेट (Enforcement Directorate) या ईडी का भी छापा पड़ा था। ईडी ने उस समय कंपनी पर मनी लाउंडरिंग या काले धन को सफेद बनाने का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *