मंडी में 8 रुपये किलो बिक रही है प्याज, खुदरा बाजार में 40 रुपये के पार

मुंबई- खुदरा बाजार में ग्राहक अब भी प्रति किलो प्याज के लिए 40 रुपये चुका रहे हैं, जबकि थोक भाव गिरकर 8 रुपये पर आ गया है। थोक बाजार में सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सबसे बड़े थोक बाजार महाराष्ट्र के लासलगांव एपीएमसी में बृहस्पतिवार को कुछ देर के लिए नीलामी रोक दी। महाराष्ट्र की विभिन्न बाजार समितियों में ताजा फसल के पहुंचने से कीमतों में गिरावट आ रही है।

कृषि उत्पाद बाजार संघ (एपीएमसी) अधिकारियों ने कहा, कीमतों में लगातार गिरावट से किसान परेशान हैं। उन्होंने प्याज पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाने और फसल पर 1,000 से 1,200 रुपये प्रति क्विंटल की सहायता देने की मांग की। गुरुवार को एपीएमसी में नीलामी के लिए प्याज की लगभग 1,500 गाड़ियां पहुंचीं। सुबह के सत्र में न्यूनतम दाम 800 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम 2,900 रुपयेऔर औसत 1,900 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

अधिकारियों ने बताया, नीलामी शुरू होने पर नीलामीकर्ताओं ने कीमतें 1,200 रुपये से 1,500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित कीं। इससे नाराज किसानों ने नीलामी बंद कर दी। बाद में कीमतों में थोड़ा सुधार होने पर दोबारा नीलामी शुरू हुई।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से प्याज निर्यात पर 20 प्रतिशत शुल्क हटाने और उत्पादकों को राहत देने की अपील की है।

पवार ने कहा, प्याज की बड़ी आवक से किसान अब संकट में हैं क्योंकि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं मिल रहा है। इससे वे कम दाम पर प्याज बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं। किसान औसतन 2,400 रुपये प्रति क्विंटल पर प्याज बेच रहे हैं। मंगलवार को एपीएमसी में नीलामी के लिए प्याज की 1,689 गाड़ियां पहुंचीं। कीमतें न्यूनतम 1,000 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम 3,252 रुपये और औसत 2,200 रुपये प्रति क्विंटल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *