म्यूचुअल फंडों ने इस साल 205 एनएफओ से जुटाए 1.04 लाख करोड़ रुपये
मुंबई- आईपीओ की तर्ज पर म्यूचुअल फंड के नए फंड ऑफर यानी एनएफओ भी जमकर आ रहे हैं। इस साल अब तक कुल 205 एनएफओ आए हैं और इन्होंने 1.04 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें इक्विटी और डेट में पैसिव फंड, ओपन एंडेड, क्लोज एंडेड फंड थे।
आंकड़ों के मुताबिक, 198 ओपन एंडेड फंडों ने 1.03 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। सात फिक्स्ड टर्म प्लान ने 954 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस साल में सबसे अधिक 76 इंडेक्स फंड लॉन्च किए गए हैं। इनसे 11,896 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के मुताबिक, सबसे अधिक 17 इंडेक्स फंड अक्तूबर में लॉन्च किए गए थे। 41 अन्य एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ लॉन्च हुए और इनसे 1,438 करोड़ रुपये जुटाए गए। चार लार्ज एवं मिडकैप फंडों से 1,833 करोड़ रुपये जुटाए गए।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड हाउसों को एनएफओ के जरिये जुटाई गई राशि को तय संपत्तियों में 30 दिन के भीतर निवेश करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो निवेशक बिना कोई निकासी राशि चुकाए योजना से बाहर निकल सकते हैं।