8 लाख रुपये तीन साल तक खर्च किया यूट्यूब पर, अब बंद करने की मजबूरी
मुंबई। यूट्यूबर नलिनी उनागर ने अपना कुकिंग चैनल नलिनीज किचन रेसिपी बंद करने का फैसला किया है। तीन सालों में उन्होंने इस चैनल पर 8 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। लेकिन, YouTube से उन्हें कोई कमाई नहीं हुई।
नलिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके बताया कि वह अब अपने किचन के सामान और स्टूडियो इक्विपमेंट बेच रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने YouTube करियर में असफल रही। इसलिए मैं अपने सभी किचन एक्सेसरीज और स्टूडियो उपकरण बेच रही हूं। अगर किसी को खरीदने में दिलचस्पी है, तो कृपया मुझे बताएं।
नलिनी ने बताया कि उन्होंने अपने चैनल पर लगभग 8 लाख रुपये निवेश किए थे। लेकिन, बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला। नलिनी ने कहा, ‘मैंने अपने YouTube चैनल के लिए किचन बनाने, स्टूडियो उपकरण खरीदने और प्रचार के लिए लगभग 8 लाख रुपये का निवेश किया है। बदले में क्या मिला? शून्य।
नलिनी ने बताया कि उन्होंने 3 साल YouTube को दिए। 250 से ज्यादा वीडियो बनाए। लेकिन, उन्हें वो रेस्पांस नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इसलिए उन्होंने वीडियो बनाना बंद कर दिया और अपना सारा कंटेंट प्लेटफॉर्म से हटा दिया।
नलिनी उनागर नलिनीज किचन रेसिपी नाम का YouTube चैनल चलाती थीं। कुछ लोगों ने नलिनी के फैसले पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में एल्गोरिदम उनके पक्ष में काम कर सकते थे। यह पहली बार नहीं है जब नलिनी चर्चा में आई हैं। पिछले साल वह अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ शाकाहार और बॉडी इमेज के मुद्दों पर ऑनलाइन बहस में शामिल थीं। इससे उनकी सार्वजनिक छवि और भी उभर कर सामने आई थी।