भारत में बना एपल फोन पूरी दुनिया में, 20,000 करोड़ रुपये के फोन का निर्यात
मुंबई- भारत में स्मार्टफोन निर्यात के मामले में ऐपल लीड कर रहा है। नवंबर 2024 में भारत ने 20 हजार करोड़ की कीमत के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए हैं। ऐसा पहली बार है जब भारत ने ये आंकड़ा हासिल किया है। खास बात है कि ये आंकड़ा एक महीने में हासिल किया गया है। पिछले साल, नवंबर में यही आंकड़ा 10 हजार करोड़ रुपए का था।
एपल ने नवंबर में 20,300 करोड़ की वैल्यू के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए हैं। Apple की तरफ से iPhone मैनुफैक्चरिंग का नेतृत्व किया गया है। इससे भारत को भी काफी फायदा हुआ है। Apple की तरफ से भारत की मार्केट पर काफी फोकस किया जा रहा है। चीन का अभी तक मार्केट पर एक तरफा कब्जा था। PLI स्कीम के तहत भारत सरकार की तरफ से Apple को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
वित्तीय वर्ष 2025 में, Apple iPhone के प्रोडक्शन ने 10 अरब डॉलर का आंकड़ा छू लिया है। अभी तक सिर्फ सात महीने की पार हुए हैं। इसमें से, ऐपल ने 7 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट कर भी लिया है। वित्त वर्ष में, Apple ने 14 अरब डॉलर कीमत के फोन भारत में बनाए थे। टेक कंपनियों के लिए भारत काफी अहम जगह साबित होने वाला है।