इस आईपीओ में 8 दिन में ही 10 हजार रुपये के बन सकते हैं 20 हजार रुपये
मुंबई- शेयर मार्केट में इस समय एसएमई आईपीओ छाए हुए हैं। ज्यादातर एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग जबरदस्त हो रही है। धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के आईपीओ की लिस्टिंग 90 फीसदी प्रीमियम पर हुई। अगर आप इस आईपीओ में निवेश से चूक गए हैं तो अभी भी आपके पास मौका है। एक एसएमई आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है।
एसएमई सेगमेंट से एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (NACDAC Infrastructure Ltd) का आईपीओ निवेश के लिए 17 दिसंबर से खुल रहा है। यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। इसका भाव करीब दोगुना हो गया है। ग्रे मार्केट के ट्रेंड के मुताबिक इसकी लिस्टिंग 90 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर हो सकती है।
इस आईपीओ का इश्यू साइज 10.01 करोड़ रुपये है। कंपनी 28.60 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा। यह इश्यू 17 दिसंबर को खुलेगा और 19 को बंद हो जाएगा। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। इसका प्राइस बैंड 33 से 35 रुपये प्रति शेयर के बीच है। एक लॉट में 4 हजार शेयर हैं। इसके लिए 1.40 लाख रुपये निवेश करने होंगे। लिस्टिंग 24 दिसंबर को हो सकती है।
यह कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इसकी स्थापना 2012 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्य काम मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर बनाना है। कंपनी ब्रिज भी बनाती है। इस कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में छाया हुआ है। सोमवार दोपहर एक बजे तक इसका जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 33 रुपये है। ग्रे मार्केट की इस स्थिति के मुताबिक यह आईपीओ करीब 94 फीसदी प्रीमियम के साथ 68 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।