इन शेयरों ने एक साल में निवेशकों के पैसे को कर दिया दोगुना से ज्यादा
मुंबई- कई कंपनियों के शेयर ने पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं इनमें काफी ऐसे भी हैं जिन्होंने एक साल में ही निवेश को दोगुना कर दिया है। इससे ज्यादा समय के लिए इनका रिटर्न और ज्यादा रहा है। अगर आप अपने निवेश को एक साल में दोगुना करना चाहते हैं तो अच्छी कंपनियों के शेयर में निवेश कर सकते हैं।
टाटा समूह की ट्रेंट फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट के कारोबार ऑपरेट करती है। इसके अंतर्गत टाटा ग्रुप के कई ब्रांड जैसे Westside, Zudio और Utsa आदि आते हैं। इस कंपनी ने शेयर की कीमत अभी 6996.40 रुपये है। पिछले एक साल में इसने 134 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 5 साल में इसका रिटर्न 1200 फीसदी से ज्यादा रहा है।
पीसी ज्वेलर्स ने साल 2005 में दिल्ली में एक शोरूम से शुरुआत की थी। आज इस कंपनी के देशभर के 66 शहरों में करीब 80 स्टोर हैं। इस कंपनी के शेयर की कीमत 173 रुपये है। इसने एक साल में निवेशकों की झोली भर दी है। इसका एक साल का रिटर्न 432 फीसदी है। वहीं 5 साल में इसने 550 फीसदी रिटर्न दिया है।
रिन्यूएबल सेक्टर की वारी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करती है। यह कंपनी 10 हजार से ज्यादा सोलर प्रोजेक्ट लगा चुकी है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 1418 रुपये है। इसने एक साल में निवेशकों को करीब 322 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 5 साल में इसका रिटर्न 53000 फीसदी से ज्यादा रहा है।
आरआईआर कंपनी सेमीकंडक्टर सेक्टर में काम करती है। कंपनी कई तरह की सेमीकंडक्टर डिवाइस, सेमीकंडक्टर मॉड्यूल आदि बनाती है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 3259 रुपये है। पिछले एक साल में इसने 316 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं बात अगर 5 साल की करें तो इसका रिटर्न 8256 फीसदी रहा है।
जेन टेक्नोलॉजी डिफेंस ट्रेनिंग सिस्टम को डिजाइन, डिवेलप और मैन्युफैक्चर करती है। ये सारे सिस्टम सेंसर जैसी कई तकनीकों से लैस होते हैं। इसके शेयर की कीमत अभी 2160 रुपये है। इसके एक साल में निवेशकों को करीब 183 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं बात अगर 5 साल की करें तो इतने समय में इसने 3800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।