इस तरह से पांच रुपये सस्ता खरीद सकते हैं डीजल और पेट्रोल, यह है तरीका
मुंबई- अगर आप कम से कम 1000 रुपये का ईंधन भरवाते हैं तो आप 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल-डीजल खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको डिजिटल पेमेंट यानी कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई पेमेंट करना होगा। सस्ते पेट्रोल-डीजल की योजना नयारा एनर्जी (Nayara Energy) ने शुरू की है। ग्राहक इसका लाभ आगामी 31 जनवरी 2025 तक ले सकेंगे। यह योजना केवल चार पहिया वाहनों के लिए है।
डाउनस्ट्रीम एनर्जी सेक्टर में अग्रणी प्लेयर और भारत प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी फ्यूल रीटेलर नयारा एनर्जी ने वर्षांत और नववर्ष के अवसर पर ‘सब की जीत गारंटीड 2024’स्कीम (SKJG Scheme) की शुरुआत की है। यह योजना सिर्फ रिटेल कस्टमर्स के लिए है। इसके तहत ग्राहक कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये का पेट्रोल या डीजल भरवा कर हिस्सेदारी कर सकते हैं। इसमें ग्राहकों को कम से कम 15 रुपये और अधिक से अधिक 250 रुपये का कैश बैक मिल जाएगा।
कैश बैक वॉउचर (SKJG Fuel Voucher) की शक्ल में ग्राहक के व्हाट्सऐप नंबर पर आएगा। अगली बार जब वह तेल भरवाने जाएंगे तो उन्हें यह फ्यूल वॉउचर पहले दिखाना होगा। बस, वॉउचर की रकम को बिल की रकम से घटा दिया जाएगा।
इस योजना में भाग लेने के लिए ग्राहक का व्हाट्सऐप अकाउंट जरूरी है। तभी तो वे व्हाट्सऐप क्यूआर के सहारे रिटेल आउटलेट पर नायरा की इस स्कीम में साइन इन करेंगे। तेल भरवाने के बाद जो फ्यूल वॉउचर आएगा, वह भी इसी व्हाट्सऐप अकाउंट में ही भेजा जाएगा।
कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को महीने में सिर्फ दो बार ही इस योजना में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इससे अधिक बार आप यदि पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं तो आपको सामान्य कीमत पर तेल मिलेगा।