विज्ञापन के मामले में अमिताभ बच्चन से ज्यादा कमाई कर रहे हैं महेंद्र धोनी
मुंबई- महेंद्र सिंह धोनी 43 साल की उम्र में भी ब्रांड एंडोर्समेंट की दुनिया में सबसे आगे हैं। क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर होने के बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। झारखंड में वोटर्स को जागरूक करने से लेकर बड़े ऑटोमोबाइल ब्रांड्स के लिए प्रचार करने तक धोनी का जलवा कायम है।
टीएएम मीडिया रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के पहले छह महीनों में धोनी ने 42 ब्रांड्स का प्रचार किया। उन्होंने इस मामले में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (41 ब्रांड्स) को भी पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को उन्होंने यूरोग्रिप टायर्स के साथ एक और बड़ी डील साइन की। यह डील अगले साल होने वाले आईपीएल से पहले की गई है।
इस साल धोनी ने कई नामी ब्रांड्स के साथ करार किए हैं। इनमें फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोएन, ड्रोन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस, फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले क्लियरट्रिप, लेज़ (पेप्सिको), रिवॉर्ड प्रोग्राम ऑपरेटर सिंगल.आईडी, ई-साइकिल ब्रांड ईमोटोरैड, पेमेंट कार्ड सेवाओं की दिग्गज कंपनी मास्टरकार्ड, फ्यूल कंपनी गल्फ ऑयल, कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल ब्रांड ओरिएंट इलेक्ट्रिक, और फिटनेस ब्रांड एक्सप्लोसिव वे शामिल हैं। इनके अलावा धोनी के कई पुराने ब्रांड्स के साथ भी करार जारी हैं।
धोनी का प्रभाव सिर्फ प्रोडक्ट्स तक सीमित नहीं है। झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने वोटर्स को जागरूक करने के लिए धोनी को अभियान का चेहरा बनाया था। यूरोग्रिप टायर्स के ब्रांड एंबेसडर बनने पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट माधवन पार्थसारथी ने कहा, “धोनी रिटायरमेंट के बाद भी ब्रांड वैल्यू में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उनकी छवि भरोसेमंद और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड है। वह हमारे नए जमाने के इनोवेटिव टायर सॉल्यूशंस के लिए एकदम सही हैं। यह हमारे ब्रांड के लिए एक अहम कदम है।”
धोनी ने कहा, “यूरोग्रिप जैसी कंपनी से जुड़ना बेहद उत्साहजनक है। बाइक और राइडिंग के प्रति मेरा लगाव क्रिकेट से पहले शुरू हुआ था। सही टायर का चुनाव सुरक्षित और मजेदार राइड के लिए बहुत जरूरी है।”
महेंद्र सिंह धोनी ने ब्रांड एंडोर्समेंट के क्षेत्र में न केवल अमिताभ बच्चन बल्कि बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान और करीना कपूर को भी पीछे छोड़ दिया है। टीएएम मीडिया रिसर्च के मुताबिक, 2024 की पहली छमाही में शाहरुख खान 34 और करीना कपूर 31 ब्रांड्स से जुड़े थे, जबकि धोनी 42 ब्रांड्स के साथ आगे रहे।
धोनी की कप्तानी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल की सबसे वैल्यूएबल फ्रेंचाइजी बना दिया है। 2024 में हुलीहान लोकी की रिपोर्ट के अनुसार, CSK की ब्रांड वैल्यू 231 मिलियन डॉलर है जो इसे आईपीएल में टॉप पायदान पर रखती है।