ह्यूंडई की गाड़ियां नए साल से 25,000 रुपये महंगी, इस मॉडल का इतना भाव

मुंबई-नए साल से हुंडई की गाडियां 25,000 रुपए महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। बढ़ी हुई दरें कंपनी के सभी मॉडल्स पर 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के होल-टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, ‘कंपनी में हमारा प्रयास हमेशा बढ़ती लागतों को यथासंभव अपनी जेब से भरने का प्रयास रहता है, ताकि हमारे कस्टमर्स पर इसका प्रभाव ना पड़े। हालांकि, इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी के चलते कीमतों में मामूली एडजस्टमेंट करना जरूरी हो गया है।’

नवंबर में हुडई ने टोटल 61,252 गड़ियां बेचीं हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7% कम है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 65,801 गाड़ियां बेची थी। घरेलू बाजार में यह गिरावट 2% की है। कंपनी ने नवंबर 2023 में भारतीय बाजार में 49,451 कारें बेची थी, जो नवंबर 2024 में घटकर 48,246 रही।

बीते महीने कंपनी के एक्सपोर्ट में भी 20% की गिरावट रही। पिछले साल के 16,350 के बादले कंपनी ने इस साल नवंबर में 13,006 गाड़ियों को ही विदेशी मार्केट में बेच पाई है। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में हुंडई मोटर इंडिया को 1,375 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। सालाना आधार पर यह 16.5% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,628 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *