कैंपस प्लेसमेंट में इस समय मिल रहा एक करोड़ रुपये से ज्यादा तक का ऑफर
मुंबई- स्टार्टअप और ई-कॉमर्स कंपनियों ने टॉप के इंजीनियरिंग और आईआईटी कॉलेजों में इस सीजन की भर्तियां शुरू कर दी हैं। कॉलेज कैंपस में पहुंच रहे ये संस्थान सालाना 8 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ से अधिक तक का ऑफर दे रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से मीशो, फोन पे और मिंत्रा जैसे स्टार्टअप हैं।
कैंपस प्लेसमेंट में जो कंपनियां इस समय जा रही हैं, उनमें जोमैटो, फ्लिपकार्ट, ओला, गेम्सक्राफ्ट, हाईलैब्स, क्विकसेल, इंडस इनसाइट्स, ग्रो, विंजो, कार्स24 और नोब्रोकर आदि हैं। यह कंपनियां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बिट्स पिलानी, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ कैंपस और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रमुख रूप से दौरा कर रही हैं।
कैंपस के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कंपनियों में आने की संख्या में वृद्धि तो हुई ही है साथ ही कई कंपनियां बड़ी संख्या में नियुक्तियां भी कर रही हैं। आईआईटी में रविवार को प्लेसमेंट शुरू हुआ। इनमें से कुछ स्टार्टअप्स 16-18 लाख रुपये, कार्स24 लगभग 26 लाख रुपये, मीशो 35 से 50 लाख रुपये, मिंत्रा 30 लाख रुपये और फोनपे लगभग 34 लाख सालाना का ऑफर दे रहे हैं।
ये स्टार्टअप कुछ पैकेजों में ज्वाइनिंग बोनस, वेरिएबल पे, ट्रांसफर भत्ते और स्टॉक ऑप्शन भी दे रहे हैं। महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं और धन उगाहने की बेहतर संभावनाओं को देखते हुए स्टार्टअप्स के कारोबार में तेजी है। मीशो के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी आशीष कुमार सिंह कहते हैं कि करियर की शुरुआत में प्रतिभा में निवेश करके हमारा लक्ष्य निरंतर वृद्धि और सफलता को मजबूत करना है।
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डाटा साइंस, प्रोडक्ट एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में ज्यादा भर्तियां हो रही हैं। जोमैटो इस वर्ष पिछले साल से ज्यादा 400 से अधिक नियुक्तियां करने का लक्ष्य रख रही है। कंपनी की भर्ती रणनीति केवल आईआईटी और आईआईएम ही नहीं, बल्कि पूरे बाजार से शीर्ष प्रतिभाओं को लाने की है।