इस शेयर में आगे और आ सकती है तेजी, इस साल 187 पर्सेंट का दिया फायदा
मुंबई- विंड एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी INOX WIND के शेयरों को ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने खरीदने की सलाह दी है, जिससे निवेशकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। नुवामा ने इस स्टॉक का टार्गेट प्राइस अगले 12 महीनों में 233 रुपये तय किया है। बुधवार को यह शेयर 206.75 रुपये पर बंद हुआ, जिससे लॉन्ग टर्म निवेशकों को करीब 13% का शानदार संभावित रिटर्न मिलने का अनुमान है।
पिछले एक साल में आइनॉक्स विंड के शेयर ने करीब 187 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हुआ है। कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 26,955 करोड़ रुपये है। नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में INOX WIND और इसके ग्रुप की बड़ी योजनाओं का जिक्र किया है।
नुवामा के मुताबिक, INOX WIND अपनी C&I सेगमेंट में बड़ी भूमिका निभा रही है और भारत के विंड EPC बाजार में इसे फायदा हो रहा है। H1FY25 में कंपनी को करीब 1.2GW के ऑर्डर मिले, जिससे इसका ऑर्डर बैकलॉग 3.5GW हो गया। यह अगले 24 महीनों में कंपनी की कमाई को स्थिर बनाए रखने का संकेत देता है।
नुवामा का कहना है कि INOX WIND अब विंड, सोलर और स्टोरेज जैसे प्रोजेक्ट्स में काम करने वाली एक पूरी सेवा देने वाली कंपनी बन गई है। इन नई पहलों और मजबूत ऑर्डर बुक को देखते हुए, ब्रोकरेज ने कंपनी पर ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है।