स्विगी को चालू वित्त वर्ष के जुलाई-सितंबर में 626 करोड़ रुपये का घाटा
मुंबई- ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 626 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 657 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 4.72% कम हुआ है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 30.33% बढ़कर 3601 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले यह 2763 करोड़ रुपए था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से होने वाली कमाई को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। स्विगी 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, तब से अब तक इसके शेयर में 14.18% की बढ़ोतरी हुई है।
वित्त वर्ष 2023-24 यानी अप्रैल 2023 से लेकर मार्च 2024 तक स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पहले के वित्त वर्ष में 8,265 करोड़ रुपए था। कंपनी ने इस दौरान अपने घाटे को भी 44% तक कम कर लिया और 4,179 करोड़ से घटकर 2,350 करोड़ रुपए रहा।