जीएसटी कलेक्शन नवंबर में 8.5 पर्सेंट बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये के पार
मुंबई- ।नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 8.5 फीसदी बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये हो गया। जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स अप्रत्यक्ष कर है। इसका मतलब यानी लोग ज्यादा सामान खरीद रहे हैं और अधिक सेवाएं ले रहे हैं। सरकार ने बताया कि नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 8.5% बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल से नवंबर तक कुल कलेक्शन 14.57 लाख करोड़ रुपये रहा। यह जानकारी वित्त मंत्रालय के आंकड़ों से मिली है।
अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 9% बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हुआ था, जो अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा कलेक्शन था। इस बढ़ोतरी का कारण घरेलू बिक्री में तेजी और बेहतर अनुपालन था। अक्टूबर में CGST कलेक्शन 33,821 करोड़ रुपये, SGST 41,864 करोड़ रुपये, IGST 99,111 करोड़ रुपये और सेस 12,550 करोड़ रुपये रहा था।
नवंबर में घरेलू लेनदेन से जीएसटी कलेक्शन में 9.4% की बढ़ोतरी देखी गई। यह 1.40 लाख करोड़ रुपये रहा। आयात पर टैक्स से राजस्व में भी लगभग 6% की वृद्धि हुई, जो 42,591 करोड़ रुपये रहा। इससे पता चलता है कि देश में व्यापार गतिविधियां बढ़ रही हैं।
रिफंड की बात करें तो नवंबर में 19,259 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.9% कम है। रिफंड को समायोजित करने के बाद कुल GST कलेक्शन 11% बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह आंकड़ा सरकार के लिए उत्साहजनक है।