आईसीआईसीआई डायरेक्ट की इस शेयर को खरीदने की सलाह, मिलेगा बंपर लाभ
मुंबई- ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च (ICICI Direct Research) ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बिजली सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी HPL Electric & Power (HPL) में निवेश करने की सलाह दी है। इन स्टॉक में अगले 6 से 12 महीने के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, निवेशकों को अगले 6 से 12 महीने में 36 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।
पिछले एक साल में 160 फीसदी का रिटर्न दे चुके एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयर में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। ये शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में लगभग 15 फीसदी उछला है। वहीं, बीते दो दिन में 11 फीसदी उछला है।
कंपनी का शेयर बुधवार (27 नवम्बर) को 3.45 फीसदी या 18.45 रुपये की बढ़त लेकर 553.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई 694.30 रुपये से अभी भी दूर है। 22 अगस्त, 2024 को इस भाव पर था।
ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct Research ने HPL Electric & Power को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने शेयर में तेजी के लिए मजबूत पाइपलाइन के साथ स्मार्ट मीटर सेगमेंट में मजबूत ऑर्डर बैकलॉग का हवाला दिया है। 6 से 12 महीने में 660 रुपये तक शेयर जा सकता है।
ICICI Direct Research ने कहा कि स्मार्ट मीटर सेगमेंट में उभरते मजबूत अवसर के कारण एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर स्वस्थ ग्रोथ के लिए मजबूत स्थिति में है। इसके अलावा, कंज्यूमर और इंडस्ट्रियल सेक्टर भी आने वाले समय में काफी बढ़ने की ओर अग्रसर है।