सोना 1,250 रुपये सस्ता, चांदी में भी आई 1,600 रुपये की तगड़ी गिरावट
मुंबई- वैश्विक बाजारों में कमजोर मांग के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। मंगलवार को सोना 1,250 रुपये टूटकर 78,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 1,100 रुपये सस्ती होकर 90,600 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
इससे पहले सोमवार को सोना 1,000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1,600 रुपये टूटी थी। इस तरह से दो दिनों में सोने के दाम में 2,250 रुपये और चांदी के भाव में 2,700 रुपये की गिरावट आई है।
विश्लेषकों ने बताया, रुपये की तुलना डॉलर की मजबूती और वैश्विक स्तर पर मांग में कमी का असर दोनों बहुमूल्य धातुओं पर दिख रहा है। साथ ही देशों के बीच तनाव कम होने और अमेरिका द्वारा चीन से आयात पर शुल्क लगाने की योजना से भी दोनों धातुओं पर असर दिखा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना फ्यूचर 2,656 डॉलर प्रति औंस और चांदी 30.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।