लेमनट्री के शेयर में मिल सकता है बेहतर रिटर्न, जानिए कहां तक जा सकता है भाव

मुंबई- बाजार में उतार-चढ़ाव के माहौल के बीच ब्रोकरेज लेमन ट्री होटल (Lemon Tree hotel) के शेयर में मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities, HDFC Securities समेत नुवामा ने लेमन ट्री होटल के शेयर पर खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने लेमन ट्री होटल के शेयर पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस (TP) को 149 रुपये से बढ़ाकर 164 रुपये कर दिया है। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 35% का अपसाइड देखने को मिल सकता है। शेयर फिलहाल 120 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी लेमन ट्री होटल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। फर्म ने इस स्टॉक के टारगेट प्राइस को 165 रुपये पर बरकरार रखा है। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 36% का अपसाइड आ सकता है।

ब्रोकरेज नुवामा ने भी लेमन ट्री होटल के स्टॉक पर खरीदने की रेटिंग बरकार रखी है। साथ ही स्टॉक के टारगेट प्राइस को 153 से बढ़ाकर 159 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इस तरह मौजूदा भाव से होटल लेमन ट्री के स्टॉक पर करीब 30% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा HDFC Securities ने होटल लेमन ट्री के स्टॉक पर BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही अपने टारगेट प्राइस में बदलाव किया है और इसे 152 से बढ़ाकर 155 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *