इस शेयर ने एक साल में 10,000 को बनाया 20,000 रुपये, आगे और बढ़ेगा भाव
मुंबई- सरकारी नवरत्न कंपनी NBCC ने बीते एक साल में निवेशकों को 100% का शानदार रिटर्न दिया है। अब कंपनी के दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों और आने वाले प्रोजेक्ट्स की वजह से यह स्टॉक फिर से निवेशकों के लिए खास बन गया है।
गुरुवार को यह शेयर ₹89.90 पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने NBCC की रेटिंग को ‘HOLD’ से बढ़ाकर ‘BUY’ कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस ₹133 तय किया है। यानी यह आगे 133 रुपये तक जा सकता है।
NBCC ने इस साल अप्रैल से लेकर सितंबर तक के दौरान ₹24.6 अरब का राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 19% और पिछली तिमाही से 15% की बढ़ोतरी है। हालांकि, शुद्ध मुनाफा 16% घटकर ₹1.2 अरब रहा, लेकिन पिछली तिमाही से इसमें 17% की वृद्धि दर्ज की गई।
NBCC की कुल ऑर्डर बुक अब ₹884 अरब तक पहुंच गई है, जो पिछली तिमाही के ₹810 अरब से अधिक है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने ₹82 अरब के नए ऑर्डर प्राप्त किए, और वित्त वर्ष 2025 में कुल ₹440 अरब के ऑर्डर हासिल करने का लक्ष्य है। कंपनी ने इसी तिमाही में ₹36 अरब के प्रोजेक्ट्स भी आवंटित किए हैं।
कंपनी की सफलता में रियल एस्टेट मोनेटाइजेशन का भी बड़ा योगदान रहा है। नौरोजी नगर (WTC प्रोजेक्ट) पूरी तरह बिक चुका है, जिससे NBCC ने ₹140 अरब की कमाई की है। सरोजिनी नगर प्रोजेक्ट में अब तक ₹14 अरब की बिक्री हो चुकी है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ₹840 मिलियन की रियल एस्टेट बिक्री दर्ज की है और दूसरी छमाही में ₹2-3 अरब की बिक्री का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा, अगले साल में दिल्ली के घिटोरनी में 32 एकड़ भूमि पर ₹40 अरब का प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना है।

