48 दिनों में 10 फीसदी टूटा सेंसेक्स, विदेशी निवेशकों ने निकाले 1.16 लाख करोड़

मुंबई- इस साल कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद घरेलू बाजारों में पिछले 48 दिनों में 9.76 फीसदी की गिरावट आई है। विदेशी निवेशकों की निकासी, दूसरी तिमाही में कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन के कारण बाजार में यह गिरावट देखी गई है। भारी गिरावट के बाद भी हालांकि, सेंसेक्स इस साल 5,340 अंक या 7.39 फीसदी बढ़ा है।

आंकड़ों के मुताबिक, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 27 सितंबर को 85,978 के रिकॉर्ड शिखर पर था। एनएसई निफ्टी भी 26,277 के उच्चतम स्तर पर था। लेकिन अक्तूबर में शुरू हुई यह गिरावट आज तक नहीं थमी है। सेंसेक्स शीर्ष स्तर से 8,398 अंक या 9.76 प्रतिशत टूट चुका है। निफ्टी भी रिकॉर्ड से 2,744 अंक या 10.44 प्रतिशत नीचे है।

विश्लेषकों के मुताबिक, भारतीय बाजार का मूल्यांकन काफी ऊंचा है। चीन में प्रोत्साहन पैकेज ने भारत से चीन की ओर विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) के निवेश में एक महत्वपूर्ण बदलाव को प्रेरित किया। इससे एफआईआई ने पैसे निकालने शुरू कर दिए। विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से अक्तूबर में 94,000 करोड़ और नवंबर में अब तक 22,420 करोड़ रुपये निकाले हैं। यानी 48 दिनों में 1.16 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई है।

सितंबर तिमाही में सबसे बड़ी निराशा एफएमसीजी शेयरों से हुई। ग्रामीण सुधार और अनुकूल मानसून के बाद भी इन कंपनियों की आय में गिरावट रही। इस क्षेत्र के लिए सितंबर सबसे खराब तिमाहियों में से एक रहा है। खासकर शहरी खपत के मामले में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *